कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला।
आज बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 28,599.03 अंक की बंदी के मुकाबले आज सोमवार को 27.57 अंक ऊपर 28,626.60 पर खुला। शुरुआती कारोबार के एक घंटे बाद करीब 10.27 सेंसेक्स करीब 69.16 अंकों या 0.24% की बढ़त के साथ 28,668.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 30.35 अंक या 0.35% की मजबूती के साथ 8800 के ऊपर आ गया है। शुरुआती कारोबार में तेल और गैस, ऑटो, बैंकिंग, उर्जा, एनर्जी और फार्मा शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं कैपिटल गुड्स, रियल्टी, और टेक शेयरों में कमजोरी है। एनएसई में 26 शेयरों ने 52 हफ्तों के शिखर छुआ है जबकि 11 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर है। इंडिया विक्स सूचकांक 0.13% ऊपर 14.6000 पर है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज तीन पैसे की मजबूती के साथ खुला।
छोटे-मंझोले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.64% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.60% की मजबूती है। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 0.67% और निफ्टी स्मॉल 100 0.78% की बढ़त दिखा रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 1.29%, एशियन पेंट्स में 1.09%, ओएनजीसी में 1.07%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.95%, टाटा मोटर्स में 0.89% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.86% की तेजी है। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो मारुति में 0.87%, एचडीएफसी में 0.60%, ऐक्सिस बैंक में 0.49%, बजाज ऑटो में 0.49%, इन्फोसिस में 0.37% और भारती एयरटेल में 0.31% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2016)
Add comment