वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शरुआत भी शानदार बढ़त के साथ हुआ।
अमेरिका में कल यानी बुधवार को हुई फेडरल रिजर्व की बैठक में फिलहाल ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है जिसका असर आज घरेलू बाजार पर देखा जा सकता है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 28,507.42 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज 259.52 अंक चढ़ कर 28,766.94 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.19 बजे सेंसेक्स 281.58 अंक या 0.99% उछल कर 28,789 पर आ गया है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 86.50 अंक या 0.99% चढ़ कर 8,863.65 पर चल रहा है। आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, रियल्टी, मेटल, ऑटो, वित्त, और रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में बढ़त है। एनएसई में 31 शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे है जबकि 8 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर है। इंडिया विक्स सूचकांक 7.14% फिसल कर 13.7474 के स्तर पर आ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 17 पैसे की बढ़त के साथ खुला।
छोटे-मंझोले शेयरों में हरियाली देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप 0.86% और बीएसई स्मॉलकैप 0.84% की मजबूती दिखा रहे है। निफ्टी मिड 100 में 0.76% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.01% की बढ़त है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो हीरोमोटो कॉर्प में 2.89%, पावर ग्रिड में 2.20%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.17%, एसबीआई में 1.87%, मारुति में 1.87% और टाटा स्टील में 1.81% की मजबूती है। वहीं अगर गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो टीसीएस में 0.75%, विप्रो में 0.55% और इन्फोसिस में 0.28% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान और 6 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)
Add comment