कल की बढ़त को खत्म करते हुए कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला।
आज वैश्विक बाजारों से मिला-जुला संकेत मिला। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार 28,773.13 के बंद स्तर के मुकाबले आज 37.19 अंक ऊपर 28,810.32 अंक पर खुला। मगर जल्द ही लाल निशान पर फिसला गया। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.13 बजे सेंसेक्स 22.20 अंक या 0.08% फिसल कर 28,750.93 पर आ गया है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 6.95 अंक या 0.08% गिर कर 8,860.50 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई में 32 शेयरों ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ है जबकि 13 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे है। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,कैपिटल गुड्स, एनर्जी और फार्मा शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं बैंकिंग, पावर, फाइनेंस, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में कमजोरी है। इंडिया विक्स 1.61% ऊपर 13.5550 पर है।
हालाँकि छोटे-मंझोले शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इस समय 0.40% की मजबूती दिखा रहा है। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 में 0.29% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.07% की बढ़त है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो रिलायंस में 0.70%, टीसीएस में 0.69%, एलटी में 0.59%, सिप्ला में 0.48%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.45% और कोल इंडिया में 0.40% की मजबूती है। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ऐक्सिस बैंक में 3.83%, ल्युपिन में 1.47%, आईसीआईसीआई बैंक 0.96%, टाटा मोटर्स में 0.80%, इन्फोसिस में 0.61% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.38% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 29 शेयर लाल निशान पर और 22 शेयर हरे निशान पर है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)
Add comment