बुधवार को एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है।
सभी सूचकांक लाल निशान पर है। शुरुआती कारोबार में भारतीय समय के मुताबिक 8.20 बजे जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) 246.99 अंक या 1.49% टूट कर 16,434.06 के स्तर पर आ गया है। दूसरी ओर हांक कांग के हैंग-सेंग (Hang Seng) में 122.54 अंक या 0.52% फिसल कर 23,449.36 पर है। वहीं चीन के सूचकांक शंघाई कम्पोजिट (Shanghai Composite) में 0.14% की कमोजरी देखी जा रही है। सिंगापुर का स्टे्ट टाइम्स 1.55 अंक या 0.05% की मामूली गिरावट के साथ 2,859.16 पर कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के सूचकांक कॉस्पी (Kospi) में 7.83 अंक या 0.38% नीचे चल रहा है। ताइवान का बाजार आज बंद है। कल अमेरिकी शेयर बाजार उपभोक्ता और टेक्नोलॉजी शेयरों में मजबूती आने के कारण बढ़ कर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2016)
Add comment