बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हुई।
एशियाई बाजारों से मिले सुस्त संकेत का असर घरेलू बाजार पर दिखा। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के 28,223.70 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज बुधवार को 24 अंक गिर कर 28,198.88 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.20 बजे सेंसेक्स 50.74 अंक या 0.18% की बढ़त के साथ 28,274.44 के स्तर पर आ गया है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 17.25 अंक या 0.20% की मजबूती के साथ 8,723.65 पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में मेटल, कैपिटल गुड्स, फार्मा, एफएमसीजी, कंज्यूमर डयूरेबल्स और ऑटे शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर आईटी, उर्जा और टेक शेयरों में कमजोरी है। इंडिया विक्स सूचकांक 0.85% गिर कर 14.1275 पर आ गया है। एनएसई में 29 शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे है जबकि 13 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गये है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। छोटे-मंझोले शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिल रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप 0.65% और बीएसई स्मॉलकैप 0.67% की बढ़त है। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 में 0.50% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.80% की तेजी दिखा रहे है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो गेल में 1.35%, भारती एयरटेल में 1.24%, बजाज ऑटो में 1.08%, पावर ग्रिड में 0.99%, डॉ.रेड्डीज 0.90% और आईटीसी में 0.83% की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस में 1.23%, विप्रो में 0.65%, इन्फोसिस में 0.52%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.47%, टीसीएस में 0.44% और अदाणी पोर्ट्स में 0.34% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 37 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2016)
Add comment