कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हुई।
वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भी बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। बाजार ने अक्टूबर सीरीज की शुरूआत सकारात्मक की है। कल भारी गिरावट के साथ बंद होने के बाद आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 27,827.53 के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को 19.71 अंक गिर कर 27,807.82 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.34 बजे सेंसेक्स 19.46 अंक या 0.07% की हल्की बढ़त के साथ 27,846.99 पर है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 15.90 अंक या 0.19% की मजबूती के साथ 8,607.15 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई में 6 शेयरों ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ है जबकि 42 शेयर आज 52 हफ्तों के निचले स्तर पर है। शुरुआती कारोबार में रियल्टी, ऑयल ऐंड गैस, ऑटो शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और संचार शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। इंडिया विक्स सूचकांक 6.74% गिर कर 17,2050 पर आ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ खुला।
हालाँकि छोटे-मंझोले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप 1.27% और बीएसई स्मॉल कैप 1.36% ऊपर चल रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 1.21% और निफ्टी स्मॉल 100 1.72% की बढ़त दिखा रहे है। सिप्ला
सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों की बात करें तो गेल में 3.04%, एसबीआई में 1.88%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.44%, ओएनजीसी में 1.23%, ल्युपिन में 1.12% और टाटा मोटर्स में 0.97% की तेजी है। दूसरी ओर सिप्ला में 2.80%, कोल इंडिया में 1.65%, अदाणी पोट्स में 1.50%, भारती एयरटेल में 1.44%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.12% और डॉ.रेड्डीज मे 1.02% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में 33 शेयर हरे और 17 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)
Add comment