कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई।
खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार के बयान में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने का संकेत मिला है। जिसका असर बाजार पर आज बाजार खुलने के साथ ही देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि भारतीय सेना ने गुरुवार 29 सितंबर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक किया था। जिसके बाद बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार 27,865.96 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज 131.33 अंक चढ़ कर 27,997.29 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.06 बजे सेंसेक्स 235.27 अंक या 0.84% की शानदार बढ़त के साथ 27,101.23 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 79.30 अंक या 0.92% की मजबूती के साथ 8,690.45 पर है। शुरूआती कारोबार में आईटी को छोड़कर निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी के ऑटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी सूचकांक में भी अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। इंडिया विक्स सूचकांक 6.51% गिर कर 16.0600 पर आ गया है। डॉलक के मुकाबले आज रुपया भी 8 पैसे की बढ़त के साथ खुला।
तेजी के इस माहौल में छोटे-मँझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप 1.56% और बीएसई स्मॉलकैप 1.80% की उछाल दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.70% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.05% की बढ़त है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो मारुति में 3.58%, अदाणी पोर्ट्स में 2.82%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.71%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.60%, बजाज ऑटो में 2.29% और टाटा स्टील में 2.14% की मजबूती है। गिरने वाले शेयरों में टीसीएस में 0.80%, इन्फोसिस में 0.76%, विप्रो में 0.24% और ओएनजीसी में 0.21% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान पर है जबकि सिर्फ 6 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2016)
Add comment