मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार 28,243.29 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज 134.35 अंक बढ़ कर 28,377.64 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद करीब 10.30 बजे सेंसेक्स 81.24 अंक या 0.29% की मजबूती के साथ 27,324.53 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 20.10 अंक या 0.23% की बढ़त के साथ 8,758.20 पर कारोबार कर रहा है। बैंकिग शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं ऑयल ऐंड गैस,ऑटो, फार्मा, औद्योगिक. और उर्जा शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। एनसई में 66 शेयरों ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ जबकि 5 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर रहे। इंडिया विक्स सूचकांक 0.14% ऊपर चल रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की हल्की बढ़त के साथ खुला।
छोटे-मँझोले शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.21% की और बीएसई स्मॉलकैप 0.32% की मजबूती दिखा रहा है। निफ्टी मिड 100 में 0.29% की और निफ्टी स्मॉल 100 0.11% की बढ़त है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी में 3.71%, गेल में 3.33%, सन फार्मा में 1.70%, सिप्ला में 1.42%, रिलायंस में 1.34% और विप्रो में 1.03% की तेजी है। दूसरी ओर कोल इंडिया में 2.49%, एलटी में 0.92%, ऐक्सिस बैंक में 0.76%, भारती एयरटेल में 0.66%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.33% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.31% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 29 शेयर हरे और 22 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2016)
Add comment