गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला।
वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और कच्चे तेल के भाव में आयी बढ़त से बाजार को सहारा मिला। कल गिरावट के साथ बंद होने के बाद बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार 28,220.98 के बंद स्तर के मुकाबले आज 77.4 अंक चढ़ कर 28,298.35 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद सेंसेक्स 59.59 अंक या 0.21% की बढ़त के साथ 28,280.67 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 19 अंक या 0.22% की मजबूती के साथ 8,762. 95 रुपये पर चल रहा है। इंडिया विक्स सूचकांक 1.23% गिर कर 14.7400 पर आ गया है।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी हरियाली देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप 0.46% और बीएसई स्मॉल कैप 0.48% की बढ़त दिखा रहा। निफ्टी मिड 100 0.27% और निफ्टी स्मॉल 100 0.31% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में गेल में 2.71%, रिलायंस में 2.09%, ओएनजीसी में 1.63%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.03%, सन फार्मा में 0.63% और टाटा मोटर्स में 0.49% की बढ़त है। वहीं गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ऐक्सिस बैंक में 1.11%, अदाणी पोर्ट्स में 0.68%, इन्फोसिस में 0.68%, कोल इंडिया में 0.50%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.41% और एसबीआई में 0.36% की गिरावट दिखा रहा है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2016)
Add comment