कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई।
वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार 28,106.21 के बंद स्तर के मुकाबले आज 23.01 अंक चढ़ कर 28,129.22 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद सेंसेक्स 10.17 बजे सेंसेक्स 2.66 अंक या 0.01% की मामलू गिरावट के साथ 28.,103.55 पर आ गया है। वहीं एनएसई निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 3.55 अंक या 0.04% मामूली कमजोरी के साथ 8,706 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में फार्मा, बैंकिग और आईटी शेयरों में सुस्ती है। वहीं बैंकिंग शेयरों में आज भी दाबव देखने को मिल रहा है। इंडिया विक्स सूंचकांक 1.31% गिर कर 14.6400 पर है।
छोटे-मँझोले शेयरों में थोड़ी खरीदारी से बाजार को सहारा मिल रहा है। बीएसई मिडकैप 0.18% और बीएसई स्मॉलकैप 0.20% की मजबूती दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.09% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.52% की बढ़त है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो ऐक्सिस बैंक 1.44%, ओएनजीसी में 1.10%, ल्युपिन में 0.91%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.87%, आईटीसी में 0.86% और टाटा मोटर्स में 0.77% की तेजी है। वहीं अगर गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो बजाज ऑटो में 1.13%. एचडीएफसी में 1.03%, सिप्ला में 0.86%, एशियन पेंट्स में 0.82%, डॉ.रेड्डीज में 0.71% और एलटी में 0.59% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 31 शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है जबकि 19 शेयरों में बढ़त है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2016)
Add comment