गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हुई है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार 28,082.34 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज 39.72 अंक गिर कर 28,042.62 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.15 बजे सेंसेक्स 248.81 अंक या 0.89% की भारी गिरावट के साथ 27,833.53 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 74 अंक या 0.85% फिसल कर 8700 के नीचे आ गया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने निकट भविष्य में ब्याज दरों में वृद्धि का संकेत दिया है जिसका असर वैश्विक बाजारों के साथ आज घरेलू बाजार पर दिख रहा है। इंडिया विक्स सूचकांक 4.25% ऊपर चल रहा है। एनएसई में 39 शेयरों ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ जबकि 9 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे है। आईटी सेक्टर में थोड़ी खरीदारी देखऩे को मिल रही है वहीं रियल्टी, बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटो और संचार सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 30 पैसे की गिरावट के साथ खुला।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी आज बिकवाली का दबाव है। बीएसई मिडकैप में 0.68% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.77% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 इस समय 0.74% और निफ्टी स्मॉल 100 1.14% की गिरावट दिखा रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी में 2.30%. इन्फोसिस में 2.13%. सिप्ला में 1.52%, गेल में 0.39% और एशियन पेंट्स में 0.29% की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों पर नज़र डाले तो आईसीआईसीआई बैंक में 2.34%, एचडीएफसी में 2.19%, अदाणी पोर्ट्स में 1.95%, टाटा मोटर्स में 1.92%, सन फार्मा में 1.63% और टीसीएस में 1.60% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में 42 शेयर लाल निशान पर है जबकि सिर्फ 9 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2016)
Add comment