कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला।
लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 27,673.60 अंक की तुलना में आज 102.54 अंक चढ़ कर 27,709.90 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.17 बजे सेंसेक्स 41.02 अंक या 0.15% की मजबूती के साथ 27,714.62 पर चल रहा है। अच्छी शुरुआत के बाद एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) फिलहाल 2.90 अंक या 0.03% की हल्की गिरावट के साथ 8,580.50 पर है। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी और उर्जा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। हालाँकि ऑटो, मेटल और फार्मा शेयरों की गिरावट के कारण बाजार में सुस्ती नजर आ रही है। इंडिया विक्स सूचकांक 2.95% ऊपर चल रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.19% की और बीएसई स्मॉलकैप 0.50% की मजबूती दिखा रहा है। निफ्टी मिड 100 0.02% और निफ्टी स्मॉल 100 0.82% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में 5.09%, ऐक्सिस बैंक में 1.60%, एसबीआई में 1.35%, एनटीपीसी में 1.24%, ओएनजीसी में 0.94% और टाटा स्टील में 0.70% की बढ़त है। वहीं अगर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल में 2.66%, एशियन पेंट्स में 1.24%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.15%, पावर ग्रिड में 0.96%, अदाणी पोर्ट्स में 0.81% और बजाज ऑटो में 0.78% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 35 लाल और 16 हरे निशान पर है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2016)
Add comment