गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला।
वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों, अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार में अप्रत्याशित गिरावट के कारण कच्चे तेल का भाव 15 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। जिसका असर घरेलू बाजार पर देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज पिछले दिन 27,984.37 के बंद स्तर के मुकाबले 47.2 अंक चढ़ कर 28,031.57 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद करीब 10.15 बजे सेंसेक्स 176.81 अंक या 0.63% उछल कर 28,161.18 पर आ गया है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 58.30 या 0.67% की बढ़त के साथ 8,717.40 पर चल रहा है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फाइनेंस, ऑयल ऐंड गैल और मेटल क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। इंडिया विक्स सूचकांक 2.13% नीचे चल रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी हरियाली देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप 0.49% की और बीएसई स्मॉल कैप 0.68% की तेजी दिखा रहा है। निफ्टी मिड 100 में 0.63% और निफ्टीस स्मॉल 100 में 1% की मजबूती है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 3.34%, अदाणी पोर्ट्स में 3.17%, एचडीएफसी में 1.61%, ऐक्सिस बैंक में 1.47%, एसबीआई में 1.16% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.75% की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो विप्रो में 0.31% और सन फार्मा में 0.19% की गिरावट है। टाटा मोटर्स 0.05%, आईटीसी 0.04% और टीसीएस 0.02% की मामली कमजोरी के साथ सपाट चल रहा है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 45 शेयर हरे और 6 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2016)
Add comment