मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex)पिछले 27,930.21 के बंद स्तर के मुकाबले आज 35.97 चढ़ कर 27,966.18 पर खुला। लेकिन जल्द ही लाल निशान पर फिसल गया। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.10 बजे सेंसेक्स 7.08 अंक या 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 27,923.13 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 8.45 अंक या 0.10% की हल्की मजबूती के साथ 8,634.15 पर चल है। इंडिया विक्स सूचकांक 1.56% ऊपर चल रहा है। संचार, मेटल शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर बैंकिंग, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट है।
छोटे-मंझोले शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई मिडकैप 0.12% की बढ़त है, जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 0.09% की गिरावट है। निफ्टी मिड 100 में 0.19% और निफ्टी स्मॉल 100 0.21% की तेजी है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो गेल में 1.67%, एचडीएफसी में 1.46%, ल्युपिन में 1.26%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.21%, मारुति में 1.17% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.78% की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों की बात करें ओएनजीसी में 2.21%, ऐक्सिस बैंक में 1.76%, इन्फोसिस में 0.85%, सनफार्मा में 0.69%, टीसीएस में 0.67% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.51% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 32 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)
Add comment