कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला।
मगर बढ़त को कायम रखने में सफल नहीं हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले दिन के 27,460.28 बंद स्तर की तुलना में आज 35.27 अंक ऊपर 27,465.55 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.15 बजे सेंसेक्स 21.62 अंक या 0.08% की मामलू गिरावट के साथ 27,408.66 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 25.30 अंक या 0.30% फिसल कर 8,500 के नीचे 8,459.65 पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार में फार्मा कंपनियों की जाँच की खबर के बाद फार्मा कंपनियों की पिटायी देखने को मिल रही है। आज बाजार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों से भी सहारा नहीं मिल रहा है। वैश्विक बाजारों में जारी गिरावट से घरेलू बाजार पर भी दबाव है। इंडिया विक्स सूचकांक 2.67% ऊपर चल रहा है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मंझोले शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप 0.83% की और बीएसई स्मॉल कैप में 1.06% की गिरावट है। निफ्टी मिड 100 1.13% और निफ्टी स्मॉल 100 1.33% नीचे चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आईटीसी में 4.16%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.94%, एनटीपीसी में 1.21%, ओएनजीसी में 0.80%, इन्फोसिस में 0.80% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.55% की तेजी है। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो सन फार्मा में 4.68%, डॉ.रेड्डीज में 4.45%, ल्युपिन में 3.93%, मारुति में 1.49%, टाटा मोटर्स में 1.32% और भारती एयरटेल 1.18% की गिरावट है। निप्टी के 51 शेयरों में से इस समय 35 शेयर लाल और 16 शेयर हरे निशान पर है। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2016)
Add comment