बुधवार को भारतीय शेयर बाजार 1339 अंक की भारी गिरावट के साथ खुला।
काले धन को लेकर मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट पर बंद करने का असर बाजार पर साफ देखा जा सकता है। साथ अमेरिकी में कल हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गये है। शुरुआती रुझानों में रिब्पलिकन पार्टी के उम्मीदावर आगे चल रहे है। सेंसक्स और निफ्टी आ 6% गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के 27,591.14 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज 1339.76 अंक टूट कर 26,251.38 पर खुला। हालाँकि दिन बढ़ने के साथ बाजार थोड़ा संभला। शुरुआती कारोबार करीब एक घंटे बाद सेंसेक्स 800.13 अंक या 2.90% टूट कर 26,791.01 पर चल रहा है। निफ्टी 50 (Nifty 50) भी आज 540 अंक गिर कर खुला। फिलहाल निफ्टी 262.05 या 3.07% फिसल कर 8,281.50 पर कारोबार कर रहा है। इंडिया विक्स सूंचकांक आज 18.45% ऊपर चल रहा है। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी आज बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 19 पैसे गिर कर खुला।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी बिकावली का दबाव है। बीएसई मिडकैप इस समय 4.87% की और बीएसई स्मॉल कैप 5.47% की गिरावट दिखा रहा है। निफ्टी मिड 100 5.23% और निफ्टी स्मॉल 6.76% नीचे चल रहा है।
आज बाजार में चौतरफा गिरावट है। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 5.90%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 5.42%, आईसीआईसीआई बैंक में 5.01%, हीरो मोटोकॉर्प में 4.63%, बजाज ऑटो में 4.49% और गेल में 3.60% की कमजोरी है। निफ्टी के 51 शेयर इस समय लाल निशान पर कारोबार कर रहे है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2016)
Add comment