एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई।
आज के कारोबार में चौतरफा बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। कल बढ़त के साथ बंद होने के बाद बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 172.83 अंक की गिरावट के साथ 27,344.85 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.24 बजे सेंसेक्स 387.21 अंक या 1.41% टूट कर 27,130.47 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी आज गिरावट के साथ 8,500 के नीचे खुला। फिलहाल निफ्टी 137.60 या 1.61% फिसल कर 8,388.15 पर चल रहा है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और फार्मा क्षेत्र के शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि रियल्टी, मेटल, एफएमसीजी, मीडिया और आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव है।
छोटे-मंझोले शेयरों में भारी गिरावट है। बीएसई मिडकैप 2.64% की और स्मॉलकैप 2.12% की कमोजरी देखने को मिल रही है। निफ्टी मिड 100 2.41% और निफ्टी स्मॉल 100 1.92% नीचे चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में केवल सन फार्मा में 4.86% और एसबीआई 0.21% की मजबूती है। वहीं गेल में 3.56%, हीरो मोटोकॉर्प में 3.49%, एचडीएफसी में 3.23%, टाटा मोटर्स में 3.05%, एशियन पेंट्स में 2.91% और बजाज ऑटो में 2.84% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 48 शेयर लाल और सिर्फ 3 शेयर हरे निशान पर है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2016)
Add comment