वित्त वर्ष 2016-17 के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है।
आज बाजार में घरेलू तथा विदेशी संकेतों और निवेशकों द्वारा चौथी तिमाही के नतीजों की प्रतीक्षा से कमजोरी आयी है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 29,647.42 अंक की बंदी के मुकाबले आज गिरावट के साथ 29,633.91 पर खुला। शुरुआती घंटे में करीब सवा 10 बजे सेंसेक्स 47.38 या 0.16% की गिरावट के साथ 29,600.04 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 10.95 अंक या 0.12% की कमजोरी के साथ 9,162.80 पर है।
बाजार में गिरावट के बीच छोटे-मंझोले शेयरों में बढ़त दिख रही है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉल कैप दोनों में 0.56% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.38% और निफ्टी स्मॉल 100 0.48% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.03%, टाटा स्टील में 0.88%, मारुति में 0.64%, पावर ग्रिड में 0.61%, एनटीपीसी में 0.52% और ऐक्सिस बैंक में 0.40% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक में 1.25%, भारती एयरटेल में 1.18%, विप्रो में 0.81% और अदाणी पोर्ट्स में 0.69% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 28 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 22 शेयरों में कमजोरी है और एक शेयर सपाट स्थिति में है। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2017)
Add comment