बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला, जिसमें सेंसेक्स ने 30,000 का आँकड़ा छुआ।
मगर फिर इसमें 100 अधिक अंकों को गिरावट आयी और यह 29,900 के नीचे फिसल गया। आज रिजर्व बैंक की बैठक होगी, जिसमें जानकारों के अनुसार दरों में कोई बदलाव न किये जाने की संभावना है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 29,910.22 की पिछली बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 29,996.03 पर खुला। करीब 9.50 बजे सेंसेक्स 32.76 या 0.11% की गिरावट के साथ 29,877.46 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.75 अंक या 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 9,234.10 पर है।
बाजार में गिरावट के बावजूद छोटे-मंझोले शेयरों में बढ़त दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.29% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.65% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.38% और निफ्टी स्मॉल 100 0.54% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील में 1.67%, मारुति में 1.61%, अदाणी पोर्ट्स में 1.57%, रिलायंस में 1.32%, एनटीपीसी में 1.06% और ऐक्सिस बैंक में 1.06% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी में 1.64%, एशियन पेंट्स में 1.24%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.96% और गेल में 0.93% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 27 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 23 शेयरों में कमजोरी है और 1 शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2017)
Add comment