कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को नकारात्मक वैश्विक संकेत मिलने से भारतीय शेयर ने गिरावट के साथ शुरुआत की है।
अमेरिका ने सीरिया में दो मिसाइलें दागी हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर नकारात्मक माहौल बना और एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 29,927.34 अंक की बंदी के मुकाबले आज गिरावट के साथ 29,850.71 पर खुला, उसके बाद थोड़ा संभला। शुरुआती घंटे में करीब 9.55 बजे सेंसेक्स 83.10 या 0.28% की गिरावट के साथ 29,844.24 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 24.70 अंक या 0.27% की कमजोरी के साथ 9,237.25 पर है।
बाजार में गिरावट के बीच छोटे-मंझोले शेयर सूचकांकों में मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.21% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.17% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.16% और निफ्टी स्मॉल 100 0.14% बढ़त के साथ चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.46%, भारती एयरटेल में 1.38%, गेल में 0.45%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.36%, बजाज ऑटो में 0.47% और टीसीएस में 0.47% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा में 2.48%, अदाणी पोर्ट्स में 2.05%, कोल इंडिया में 1.26% और पावर ग्रिड में 1.22% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 18 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 33 शेयरों में कमजोरी है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2017)
Add comment