मंगलवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के 29,575.74 अंक की बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 29,630.06 पर खुला है। शुरुआती घंटे में करीब 9.55 बजे सेंसेक्स 116.53 या 0.39% की मजबूती के साथ 29,692.27 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 24.60 अंक या 0.27% की बढ़त के साथ 9,206.05 पर है। बाजार को इन्फोसिस, बैंक शेयर और रिलायंस से सहारा मिल रहा है।
बाजार में मजबूती के बीच छोटे-मंझोले शेयर सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.58% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.63% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.67% और निफ्टी स्मॉल 100 0.83% बढ़त के साथ चल रहे हैं।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में इन्फोसिस में 1.52%, रिलायंस में 1.17%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.17%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.12%, गेल में 0.65% और ल्युपिन में 0.60% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.67%, बजाज ऑटो में 0.63%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.50% और पावर ग्रिड में 0.23% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 27 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 24 शेयरों में कमजोरी है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2017)
Add comment