मंगलवार को गोल्डमैन और जॉनसन एंड जॉनसन के कमजोर वित्तीय नतीजों से एसऐंडपी में गिरावट आयी।
दूसरी ओर भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों को चिंतित कर दिया, जिसका अमेरिकी बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। कल हेल्थकेयर शेयरों में 1% और वित्तीय शेयरों में 0.8% की कमजोरी आयी।
मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 113.64 अंक (0.55%) गिर कर 20,523.28 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 7.32 अंक (0.12%) की गिरावट दिखी और यह 5,849.47 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 6.82 अंक (0.29%) की कमजोरी आयी और यह 2,342.19 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.46% की कमजोरी आयी और डब्लूटीआई क्रूड 52.41 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन 19 अप्रैल 2017)
Add comment