कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।
हालाँकि बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 30,126.21 अंक की बंदी के मुकाबले आज 16 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 30,142.14 पर खुल कर शुरुआत में ही 30,176.55 तक चढ़ा, मगर जमा नहीं रह सका। करीब पौने 10 बजे सेंसेक्स 116.28 या 0.39% की हल्की कमजोरी के साथ 30,009.93 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 32.00 अंक या 0.34% की गिरावट के साथ 9,327.90 पर है।
बाजार में कमजोरी के कारण छोटे-मंझोले शेयर सूचकांकों में भी गिरावट है। बीएसई मिडकैप में 0.09% की गिरावट और बीएसई स्मॉल कैप में 0.05% की मामूली बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.11% और निफ्टी स्मॉल 100 0.08% की कमजोरी हैं।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स में 2.09%, कोल इंडिया में 1.14%, अदाणी पोर्ट्स में 0.93%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.87% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.34% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में गेल में 1.76%, ओएनजीसी में 1.62%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.22% और इन्फोसिस में भी 1.20% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 15 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 34 शेयरों में कमजोरी है और 2 शेयर बिना गिरावट या मजबूती के चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)
Add comment