शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हफ्ते के अंतिम दिन बाजार की फीकी शुरुआत

गुरुवार को रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बंद होने के बाद आज शुक्रवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की है।

आज सुबह ज्यादातर एशियाई बाजारों में लाल निशान नजर आ रहे हैं। गुरुवार को अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांक भी हल्की गिरावट के साथ ही बंद हुए। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 30,251 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 30,286 पर खुला और 30,300 तक चढ़ा। मगर इसके बाद यह फिसल कर लाल निशान में आ गया। करीब पौने 10 बजे सेंसेक्स 70 अंक या 0.23% की गिरावट के साथ 30,181 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 33 अंक या 0.35% की कमजोरी के साथ 9,390 पर है।
इसके साथ ही छोटे-मँझोले शेयर सूचकांकों में भी लाल निशान दिख रहे हैं। बीएसई मिडकैप में 0.97% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.75% की गिरावट चल रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.90% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.00% की कमजोरी आयी हैं। (शेयर मंथन, 11 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"