बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार ने वाशिंगटन डीसी में चल रहे राजनीतिक विवादों पर घबराहट भरी प्रतिक्रिया दिखायी और इसके तीनों प्रमुख सूचकांक लुढ़क गये।
मंगलवार को आयी कुछ खबरों में यह आरोप लगा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन (Michael Flynn) के विरुद्ध चल रही जाँच को बंद करने के लिए स्वयं निवर्तमान एफबीआई निदेशक जेम्स कॉमी से व्यक्तिगत रूप से अपील की थी। कॉमी को अब हटाया जा चुका है। व्हाइट हाउस ने इन खबरों का खंडन कर दिया है, मगर इसके बावजूद बाजार में घबराहट जारी रही। बाजार में यह चिंता बन रही है कि ऐसे विवादों के चलते ट्रंप के लिए व्यवसाय जगत के अनुकूल सुधारों को लागू कर पाना मुश्किल हो सकता है।
बुधवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 373 अंक (1.78%) की भारी गिरावट के साथ 20,607 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 159 अंक या 2.57% के जबरदस्त नुकसान के साथ 6,011 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 44 अंक (1.82%) की जोरदार गिरावट आयी और यह 2,357 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 मई 2017)
Add comment