सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मुनाफावसूली के कारण लाल निशान में खुला।
मगर धीरे-धीरे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हल्की बढ़त आयी है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के 31,109.28 के बंद स्तर मुकाबले 31,111.73 पर खुल कर करीब 9.40 बजे 32.34 अंक या 0.10% की हल्की बढ़त के साथ 31,141.62 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 9,590.65 पर खुल कर 4.70 अंक या 0.05% की मामूली वृद्धि के साथ 9,609.60 पर चल रहा है। इस दौरान बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। बीएसई मिडकैप में 0.18% की बढ़त और बीएसई स्मॉल कैप में 0.12% की गिरावट है। साथ ही निफ्टी मिड 100 सपाट और निफ्टी स्मॉल 100 0.37% नीचे हैं।
सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 22 शेयर हरे और 8 लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक 2.48%, ल्युपिन 1.95%, सिप्ला 1.69% और एशियन पेंट्स 1.36% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 1.51%, टीसीएस 1.43%, कोल इंडिया 1.25%, आईटीसी 1.00% और लार्सन ऐंड टुब्रो 0.82% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 33 शेयरों में बढ़त है, जबकि 18 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 30 मई 2017)
Add comment