बुधवार को आरबीआई की मौद्रित नीति घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।
आरबीआई ने रेपो रेट 6.25%, एमएसएफ दर और बैंक दर प्रत्येक 6.5% और रिवर्स रेपो रेट को भी 6% ही बरकरार रखा है। हालाँकि केंद्रीय बैंक ने वैधानिक नकदी अनुपात (एसएलआर) में 50 आधार अंकों की कटौती करके इसे 20% कर दिया है। इससे पहले सेंसेक्स ने मंगलवार के 31,190.56 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 31,240.68 पर शुरुआत की और कारोबार के अंत में 80.72 अंक या 0.26% की मजबूती के साथ 31,271.28 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,346.99 और निचला स्तर 31,172.98 रहा। आज शुरुआती कारोबार से ऊपर चढ़ने के बाद करीब 12 बजे बाजार में गिरावट का रुख शुरू हुआ। आरबीआई की बैठक में अहम घोषणाओं के बाद ही इसने ऊपर उठना शुरू किया। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 26.75 अंक या 0.28% की मजबूती के साथ 9,663.90 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी ने 9,678.55 के ऊपरी स्तर को छुआ, जबकि इसका निचला स्तर 9,630.55 का रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.17% की गिरावट के साथ 10.8900 पर बंद हुआ। बीएसई में 1,466 शेयर मजबूती और 1,188 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 149 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी हरे निशान दिखे। बीएसई मिडकैप 0.46%, बीएसई स्मॉल कैप 0.75%, निफ्टी मिडकैप 100 0.69% और निफ्टी स्मॉल 100 0.40% की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में रिलायंस में 1.96%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.91%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.49%, सन फार्मा में 1.31%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.27% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.22% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टीसीएस में 2.97%, विप्रो में 2.10%, इन्फोसिस में 1.83%, टाटा मोटर्स में 0.64%, अदाणी पोर्ट्स में 0.59% और डॉ रेड्डीज में 0.37% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 14 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे और 9 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 07 जून 2017)
Add comment