नकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 31262.06 के बंद स्तर मुकाबले 31,113.72 पर खुल कर करीब 9.40 बजे 106.70 अंक या 0.34% की कमजोरी के साथ 31,155.36 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 9,646.70 पर खुल कर 30.05 अंक या 0.31% की गिरावट के साथ 9,638.20 पर चल रहा है। इस दौरान बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में लाल निशान दिख रहे हैं। बीएसई मिडकैप में 0.27% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.16% की गिरावट है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.24% और निफ्टी स्मॉल 100 0.23% नीचे हैं।
इस समय सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 10 शेयर हरे और 20 लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.47%, गेल 1.43%, टाटा स्टील 1.13% और सन फार्मा 0.90% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में टीसीएस 0.33%, विप्रो 1.18%, टाटा मोटर्स 1.09%, अदाणी पोर्ट्स 0.94% और भारती एयरटेल 0.92% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 15 शेयरों में बढ़त है, जबकि 36 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 12 जून 2017)
Add comment