एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भी तेज शुरुआत हुई है।
बीएसई में रियल्टी, मेटल और ऑटो इंडेक्सेस में खरीदारी देखी जा रही है, जबकि एफएमसीजी और ऑयल ऐंड गैस इंडेक्स कमजोर दिख रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 31,283.64 के बंद स्तर मुकाबले 31,351.53 पर खुला है। करीब 10.20 बजे यह 135.94 अंक या 0.43% की बढ़त के साथ 31,419.58 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 9,642.65 पर खुल कर 34 अंक या 0.35% की बढ़त के साथ 9,667.60 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में भी बढ़त दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.45% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.55% की तेजी है। साथ ही निफ्टी मिड 100 0.49% और निफ्टी स्मॉल 100 0.58% ऊपर हैं।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 21 शेयर हरे और 10 शेयर लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से रिलायंस 1.44%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.06%, एचडीएफसी 1.04% और मारुति 0.96% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.71%, ल्युपिन 1.30%, ओएनजीसी 1.27% और विप्रो 0.88% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 32 शेयरों में बढ़त है, जबकि 18 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 22 जून 2017)
Add comment