कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को बाजार में मुनाफावसूली और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।
एशियाई और अमेरिकी बाजार में गिरावट से बाजार दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में खुले। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 31,369.34 के बंद स्तर मुकाबले 31,325.07 पर खुला। करीब 10 बजे यह 62.83 अंक या 0.20% की कमजोरी के साथ 31,306.51 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) लाल निशान में 9,672.70 पर खुल कर 30.55 अंक या 0.32% की गिरावट के साथ 9,644.00 पर चल रहा है। इस दौरान बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में अधिक गिरावट नहीं दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.04% की गिरावट और बीएसई स्मॉल कैप में इतनी ही बढ़त है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.06% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.17% की कमजोरी है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 14 शेयर हरे और 16 लाल निशान में हैं, जबकि 1 शेयर में कोई परिवर्तन नहीं है। मजबूत शेयरों में से ल्युपिन 4.18%, डॉ रेड्डीज 1.99%, सिप्ला 1.24% और सन फार्मा 1.12% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी 1.18%, आईसीआईसीआई बैंक 0.92%, आईटीसी 0.89%, टाटा मोटर्स 0.87% और ऐक्सिस बैंक 0.83% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 18 शेयरों में बढ़त है, जबकि 32 शेयर लाल निशान पर हैं और 1 शेयर सपाट स्थिति में है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2017)
Add comment