एशियाई बाजारों में तेज शुरुआत के बाद आज भारतीय बाजार भी मजबूती के साथ खुला।
शुरुआती घंटे में ही सेंसेक्स और निफ्टी अपने सबसे उच्च स्तर पर पहुँच गये। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 31,360.63 के बंद स्तर मुकाबले 31,510.62 पर खुला है। करीब 10 बजे यह 177.70 अंक या 0.57% की बढ़त के साथ 31,538.33 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 9,765.90 पर खुल कर 33.20 अंक या 0.34% की बढ़त के साथ 9,699.00 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में भी बढ़त दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.29% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.53% की तेजी है। साथ ही निफ्टी मिड 100 0.51% और निफ्टी स्मॉल 100 0.61% ऊपर हैं।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 25 शेयर हरे और 6 शेयर लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से टीसीएस 2.95%, भारती एयरटेल 2.95%, विप्रो 2.42% और ल्युपिन 2.27% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 0.31%, आईटीसी 0.46%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.43% और एचडीएफसी 0.32% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 27 शेयरों में बढ़त है, जबकि 10 शेयर लाल निशान पर है। निफ्टी के 14 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2017)
Add comment