गुरुवार के कारोबार में एफएमसीजी और बैंक शेयरों में मजबूती से बाजार में भी शानदार बढ़त दर्ज की गयी।
आज निफ्टी लगातार दूसरे दिन 9,800 और सेंसेक्स पहली बार 32,000 के ऊपर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में ही भारतीय बाजार को वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिले थे। सेंसेक्स ने बुधवार के 31,804.82 के बंद स्तर की तुलना में 31,896.23 पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 232.56 अंक या 0.73% की मजबूती के साथ 32,037.38 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 32,091.52 और निचला स्तर 31,892.63 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 75.60 अंक या 0.77% की मजबूती के साथ 9,891.70 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,897.25 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि यह नीचे की ओर 9,853.45 तक फिसला। आज बाजार में ब्रेड्थ नकारात्मक रही और इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.44% की मजबूती के साथ 11.3225 पर बंद हुआ। बीएसई में 1,299 शेयर मजबूती और 1,425 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 161 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। निफ्टी में 694 शेयर हरे और 740 शेयर लाल निशान में रहे तथा 58 शेयर सपाट बंद हुए। दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में हल्की बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.46% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.42% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.30% और निफ्टी स्मॉल 100 0.12% की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईटीसी में 3.03%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.71%, भारती एयरटेल में 1.45%, सन फार्मा में 1.26%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.25% और मारुति में 1.22% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी में 2.30%, एशियन पेंट्स में 0.75%, टाटा मोटर्स में 0.55%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.43% और कोल इंडिया में 0.12% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 37 शेयर तेजी और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं आया। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 26 शेयर हरे और 5 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2017)
Add comment