मंगलवार को बाजार में मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है, जिसमें निफ्टी पहली बार 10,000 के ऊपर खुला है।
दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपये 0.1% की कमजोरी के साथ 64.40 के स्तर पर खुला। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के 32,245.87 के बंद स्तर के मुकाबले 32,350.71 पर खुला है। करीब 9.45 बजे यह 46.96 अंक या 0.15% की बढ़त के साथ 32,292.83 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 10,010.55 पर खुल कर 10.75 अंक या 0.11% की बढ़त के साथ 9,977.15 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में गिरावट है। बीएसई मिडकैप में 0.05% की बढ़त और बीएसई स्मॉल कैप में 0.11% की गिरावट दिखा रहा है। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 0.16% और निफ्टी स्मॉल 100 0.08% नीचे हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 12 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प 1.33%, भारती एयरटेल 0.86%, एनटीपीसी 0.76% और एचडीएफसी बैंक 0.66% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में ल्युपिन 0.80%, ओएनजीसी में 0.61%, विप्रो में 0.60% और ऐक्सिस बैंक 0.52% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 21 शेयरों में बढ़त है, जबकि 30 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2017)
Add comment