बुधवार को वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बाद बाजार हल्की मजबूती के साथ खुला है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के 32,228.27 के बंद स्तर के मुकाबले 32,255.99 पर खुला है। करीब पौने 11 बजे यह 61.94 अंक या 0.19% की बढ़त के साथ 32,290.21 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 9,983.65 पर खुल कर 24.05 अंक या 0.24% की बढ़त के साथ 9,988.60 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.59% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.81% की तेजी दिखा रहे हैं। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 0.45% और निफ्टी स्मॉल 100 1.10% ऊपर हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 20 शेयर हरे और 11 शेयर लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से टाटा स्टील 2.03%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.71%, रिलायंस 1.54% और आईसीआईसीआई बैंक 1.20% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 1.83%, ऐक्सिस बैंक में 1.59%, टीसीएस में 0.63% और भारती एयरटेल 0.58% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 30 शेयरों में बढ़त है, जबकि 21 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2017)
Add comment