मंगलवार को तेज शुरुआत बावजूद बाजार में एक तीखी गिरावट आयी है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के 32,273.67 के बंद स्तर के मुकाबले 32,341.05 पर खुला और करीब पौने 10 बजे इसका रुख नीचे की ओर मुढ़ गया। करीब 10 बजे सेंसेक्स 166.98 अंक या 0.52% की कमजोरी के साथ 32,106.69 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 10,068.35 पर खुलने के बाद 43.20 अंक या 0.43% की कमजोरी के साथ 10,014.20 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में भी भारी गिरावट है। बीएसई मिडकैप में 0.93% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.96% की कमजोरी है। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 0.80% और निफ्टी स्मॉल 100 1.08% नीचे हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 7 शेयर हरे और 24 शेयर लाल निशान में हैं। इसके मजबूत शेयरों में से टाटा स्टील 3.24%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.58%, बजाज ऑटो 1.20% और सिप्ला 0.82% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी 1.89%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.58%, डॉ रेड्डीज में 1.38% और कोटक महिंद्रा बैंक 1.29% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 14 शेयरों में बढ़त है, जबकि 37 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2017)
Add comment