शुक्रवार को बिकवाली और लगातार बनी हुई अस्थिरता के बीच कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में मजूबत शुरुआत हुई है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 31,524.68 के बंद स्तर के मुकाबले 31,609.93 पर खुला है। करीब 10.05 बजे यह 107.02 अंक या 0.34% की बढ़त के साथ 31,631.70 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 9,864.25 पर खुल कर 43.45 अंक या 0.44% की बढ़त के साथ 9,880.85 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में भी तेजी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.33% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.46% की बढ़त है। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 0.45% और निफ्टी स्मॉल 100 0.56% ऊपर हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 20 शेयर हरे और 11 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सर्वाधिक टाटा स्टील 2.00%, ओएनजीसी 1.99%, आईसीआईसीआई बैंक 1.62% और कोल इंडिया 1.60% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में इन्फोसिस 2.37%, सिप्ला में 0.60%, ल्युपिन में 0.53% और टाटा मोटर्स 0.45% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 40 शेयरों में बढ़त है, जबकि 11 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2017)
Add comment