एशियाई तथा अमेरिकी बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद मंगलवार को बाजार में तेज शुरुआत हुई है।
हालाँकि फेडरल रिजर्व और वैस्विक केंद्रीय बैंकों की होने वाली बैठक से पहले अमेरिकी बाजार में निवेशक अभी भी सतर्क बने हुए हैं। इस बीच बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के 31,258.85 के बंद स्तर के मुकाबले 31,393.93 पर खुला है। करीब 10 बजे यह 119.13 अंक या 0.38% की बढ़त के साथ 31,377.98 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 9,815.75 पर खुल कर 37.85 अंक या 0.39% की बढ़त के साथ 9,792.20 पर है। दूसरी ओर बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में कमजोरी है। बीएसई मिडकैप में 0.25% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.32% की कमजोरी है। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 0.40% और निफ्टी स्मॉल 100 0.10% नीचे हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 18 शेयर हरे और 13 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सर्वाधिक ल्युपिन 1.54%, ऐक्सिस बैंक 1.35%, डॉ रेड्डीज 1.31% और सन फार्मा 1.18% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 0.99%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.84%, पावर ग्रिड में 0.52% और टाटा स्टील 0.52% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 34 शेयरों में बढ़त है, जबकि 16 शेयर लाल निशान पर हैं और एक शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2017)
Add comment