उत्तर कोरिया द्वारा मंगलवार को जापान के ऊपर से मिसाइल दाग कर क्षेत्र में तनाव बढ़ा देने से एशियाई बाजारों में गिरावट आयी।
इसका नकारात्मक असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है। बाजार में (एनएसई तथा बीएसई) अधिकतर शेयर दबाव में हैं। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के 31,750.82 के बंद स्तर के मुकाबले 31,724.84 पर खुला। करीब सवा 10 बजे सेंसेक्स 247.03 अंक या 0.78% की कमजोरी के साथ 31,503.79 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) लाल निशान में 9,886.40 पर खुलने के बाद 77.35 अंक या 0.78% की कमजोरी के साथ 9,835.45 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में भी गिरावट है। बीएसई मिडकैप में 0.34% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.54% की कमजोरी है। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 0.61% और निफ्टी स्मॉल 100 0.74% नीचे हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से केवल 1 शेयर हरे और बाकी 30 शेयर लाल निशान में हैं। इकलौते मजबूत शेयर आईसीआईसीआई बैंक में केवल 0.08% की बढ़त है। वहीं गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी 3.20%, एचडीएफसी में 1.87%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.35% और ऐक्सिस बैंक 1.20% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 7 शेयरों में बढ़त है, जबकि 44 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2017)
Add comment