अस्थिरता के बीच गुरुवार को मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार में गिरावट दिख रही है।
बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक एनएसई तथा बीएसई हरे निशान में खुले जरूर, मगर बिकवाली के दबाव से लाल निशान में पहुँच गये। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 31,646.46 के बंद स्तर के मुकाबले 31,685.44 पर खुला। करीब 10 बजे सेंसेक्स 52.60 अंक या 0.17% की कमजोरी के साथ 31,593.86 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 9,905.70 पर खुलने के बाद 11.60 अंक या 0.12% की कमजोरी के साथ 9,872.80 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.23% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.34% की बढ़त है। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 0.31% और निफ्टी स्मॉल 100 0.60% ऊपर हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 12 शेयर हरे और बाकी 19 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के मजबूत शेयरों में से विप्रो में 1.35%, रिलायंस में 1.19%, अदाणी पोर्ट्स में 0.60% और ओएनजीसी में 0.57% की बढ़त है। वहीं गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी 1.01%, डॉ रेड्डीज में 1.00%, भारती एयरटेल में 0.84% और इन्फोसिस 0.78% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 22 शेयरों में बढ़त है, जबकि 29 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2017)
Add comment