एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत प्राप्त होने के बावजूद भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुला है।
आज बैंक निफ्टी से बाजार को सहारा मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने बुधवार के 32,186.41 के बंद स्तर की तुलना में 32,289.26 पर शुरुआत की। करीब 10.20 बजे यह 106.60 अंक या 0.33% की मजबूती के साथ 32,293.01 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) बी हरे निशान में 10,107.40 पर खुल कर 40.85 अंक या 0.41% की बढ़त के साथ 10,120.15 पर है। इस समय छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी तेजी है। बीएसई मिडकैप 0.88% और बीएसई स्मॉलकैप 0.84% ऊपर हैं, जबकि निफ्टी मिड100 में 0.81% और निफ्टी स्मॉल100 में 0.63% की वृद्धि है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 1 शेयर सपाट, 23 शेयर हरे और केवल 7 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ऐक्सिस बैंक 2.77%, सन फार्मा 2.47%, ल्युपिन 2.13% और टाटा मोटर्स 1.63% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में विप्रो 4.02%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.62%, एचडीएफसी 0.44% और एचडीएफसी 0.32% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 37 शेयरों में बढ़त है, जबकि 14 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2017)
Add comment