कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को एशियाई बाजारों में गिरावट के कारण भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।
दरअसल उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से एक और मिसाइल दागी है, जिससे एशियाई बाजारों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने गुरुवार के 31,241.93 के बंद स्तर की तुलना में 31,207.63 पर शुरुआत की। करीब 10 बजे यह 49.81 अंक या 0.15% की कमजोरी के साथ 32,192.12 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी गिरावट के साथ 10,062.35 पर खुल कर 23.60 अंक या 0.23% की कमजोरी के साथ 10,063.00 पर है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 12 शेयर हरे और 18 शेयर लाल निशान में हैं, जबकि 1 शेयर सपाट स्थिति में है। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 3.42%, इन्फोसिस 1.26%, कोल इंडिया 1.02% और भारती एयरटेल 0.95% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 1.92%, सन फार्मा 1.44%, ऐक्सिस बैंक 1.07% और सिप्ला 1.03% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 15 शेयरों में बढ़त है, जबकि 36 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)
Add comment