मंगलवार को मजबूत शुरुआत के बाद आयी गिरावट से बाजार सपाट स्थिति में आ गया है।
आज रात से शुरू होने वाली फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय मौद्रिक नीति बैठक से पहले निवेशक सतर्क दिख रहे हैं। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने सोमवार के 32,423.76 के बंद स्तर की तुलना में 32,522.44 पर शुरुआत की। करीब 10.05 बजे यह 10.29 अंक या 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 32,413.12 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी जोरदार उछाल के साथ 10,175.60 पर खुल कर 10.25 अंक या 0.10% की कमजोरी के साथ 10,142.85 पर है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 12 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स 4.22%, विप्रो 0.68%, सन फार्मा 0.67% और ल्युपिन 0.59% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 1.38%, पावर ग्रिड 0.88%, लार्सन ऐंड टुब्रो 0.85% और ओएनजीसी 0.79% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 22 शेयरों में बढ़त है, जबकि 29 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2017)
Add comment