कई दिनों से जारी गिरावट के बीच आज मजबूत शुरुआत के बावजूद बाजार फिर से लाल निशान में पहुँच गया।
शुरुआत में बढ़त का लाभ लेते हुए निवेशक बाजार से बाहर हो गये, जिसका तुरंत प्रभाव दिखा। सुबह बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने मंगलवार के 31,599.76 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 31,785.24 पर शुरुआत की। करीब 10.05 बजे यह 22.13 अंक या 0.07% की मामूली कमजोरी के साथ 31,577.63 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 9,920.60 पर खुलने के बाद 11.15 अंक या 0.11% की गिरावट के साथ 9,860.35 पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में मिला-जुला रुख है। बीएसई मिडकैप में 0.24% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.11% की मजबूती दिख रही है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.32% की कमजोरी और निफ्टी स्मॉल में 0.12% की बढ़त है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 9 शेयर हरे और 22 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टीसीएस 1.07%, पावर ग्रिड 0.95%, मारुति 0.82% और हीरो मोटोकॉर्प 0.70% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.17%, अदाणी पोर्ट्स 1.68%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.61% और टाटा स्टील 1.15% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 19 शेयरों में बढ़त है, जबकि 32 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2017)
Add comment