वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों और वाहन कंपनियों के शानदार बिक्री आँकड़ों से मंगलवार को बाजार मजबूती के साथ खुला।
सुबह बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने सोमवार के 31,283.72 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 31,537.81 पर शुरुआत की। करीब 10.20 बजे यह 176.20 अंक या 0.56% की बढ़त के साथ 31,459.92 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) मजजबूती के साथ 9,893.30 पर खुलने के बाद 51.45 अंक या 0.53% की तेजी के साथ 9,840.05 पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.96% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.79% की बढ़त दिख रही है, जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.75% और निफ्टी स्मॉल में 0.90% की बढ़त है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 24 शेयर हरे और 7 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स 4.50%, बजाज ऑटो 3.08%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.15% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.92% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 1.69%, मारुति सुजुकी 1.12%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.77% और कोटक महिंद्रा बैंक 0.45% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 38 शेयरों में बढ़त है, जबकि 10 शेयर लाल निशान पर हैं। निफ्टी के 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2017)
Add comment