भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के परिणामों से पहले बुधवार के शुरुआती कारोबार में बाजार मजबूत स्थित में है।
बाजार को सकारात्मक वैश्विक रुझानों का भी सहारा मिल रहा है। सुबह बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने मंगलवार के 31,497.38 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 31,522.17 पर शुरुआत की। करीब 10.05 बजे यह 105.40 अंक या 0.33% की बढ़त के साथ 31,602.78 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) मजजबूती के साथ 9,884.35 पर खुलने के बाद 36.05 अंक या 0.37% की तेजी के साथ 9,895.55 अंक के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.63% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.76% की बढ़त दिख रही है, जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.57% और निफ्टी स्मॉल में 0.68% की बढ़त है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 23 शेयर हरे और 7 शेयर लाल निशान में हैं, जबकि इसका 1 शेयर सपाट है। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा 1.63%, डॉ रेड्डीज लैब 1.61%, आईटीसी 1.55% और एशियन पेंट्स 1.51% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 1.21%, कोल इंडिया 0.61%, टीसीएस 0.46% और बजाज ऑटो 0.45% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 34 शेयरों में बढ़त है, जबकि 16 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)
Add comment