अमेरिकी तथा एशियाई बाजारों से प्राप्त मजबूत संकेतों से कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन बाजार में तेज शुरुआत हुई।
निफ्टी 9,900 के ऊपर खुलने के बाद 9,950 के स्तर को भी पार कर गया है। करीब 10 बजे निफ्टी 64.95 अंक या 0.66% की मजबूती के साथ 9,953.65 पर है। वहीं 31,592.03 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 31,633.34 पर खुलने के बाद सेंसेक्स 170.19 अंक या 0.54% की मजबूती के साथ 31,762.22 पर चल रहा है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.72% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.98% की बढ़त दिख रही है, जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.75% और निफ्टी स्मॉल में 0.99% की बढ़त है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 28 शेयर हरे और 3 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी 2.34%, टाटा स्टील 2.15%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.45% और ओएनजीसी 1.40% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 0.54%, टाटा मोटर्स 0.41% और एचडीएफसी 0.39% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 45 शेयरों में बढ़त है, जबकि केवल 5 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2017)
Add comment