कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन बाजार में शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी है।
टाटा टेलीसर्विसेज के उपभोक्ता टेलीकॉम व्यापार के भारती एयरटेल के साथ विलय की खबर से भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आयी, जिसका असर पूरे बाजार पर भी पड़ रहा है। निफ्टी 10,123.70 पर शुरुआत के बाद करीब 10 बजे 50.70 अंक या 0.50% की मजबूती के साथ 10,147.10 पर है। वहीं सेंसेक्स 32,182.22 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 32,247.74 पर खुलने के बाद 178.49 अंक या 0.55% की बढ़ोतरी के साथ 32,360.71 से स्तर पर चल रहा है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी बढ़ोतरी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.18% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.38% की बढ़त दिख रही है, जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.14% और निफ्टी स्मॉल में 0.41% की बढ़त है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 22 शेयरों में मजबूती के साथ ही 9 शेयरों में कमजोरी है। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से भारती एयरटेल 7.06%, टाटा स्टील 2.24%, आईसीआईसीआई बैंक 1.25% और टीसीएस 1.24% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी 0.74%, आईटीसी 0.56%, डॉ रेड्डीज में 0.55% और ओएनजीसी में 0.47%% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 34 शेयरों में बढ़त है, जबकि 15 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी का 1 शेयर सपाट स्थिति है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)
Add comment