बुधवार को लगातार दूसरे दिन शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में नकारात्मक स्थिति है।
ऐक्सिस बैंक के कमजोर तिमाही नतीजों से बैंक सेक्टर भी कमजोर हुआ, जिसका असर पूरे बाजार पर है। आज निफ्टी 10,209.40 पर शुरुआत के बाद करीब 10 बजे 28.15 अंक या 0.28% की गिरावट के साथ 10,206.30 पर है। वहीं सेंसेक्स 32,609.16 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 32,518.56 पर खुलने के बाद 86.98 अंक या 0.27% की कमजोरी के साथ 32,522.18 से स्तर पर चल रहा है। दूसरी ओर इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में तेजी है। बीएसई मिडकैप में 0.09% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.17% की बढ़त दिख रही है, जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.09% और निफ्टी स्मॉल में 0.11% की बढ़त है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 12 शेयरों में मजबूती के साथ ही 19 शेयरों में कमजोरी है। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से रिलायंस 1.49%, कोटक महिंद्रा बैंक 1.23%, ओएनजीसी 1.14% और विप्रो 1.07% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक में 6.65%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.46%, सिप्ला में 2.05% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.87% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 18 शेयरों में बढ़त है, जबकि 31 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी का 1 शेयर सपाट स्थिति में है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2017)
Add comment