मजबूत वैश्विक संकेतों से कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में तेज शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर खुले हैं। निफ्टी 10,323.05 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,353.85 अंक पर खुला है और करीब साढ़े 9 बजे 41.05 अंक या 0.40% की मजबूती के साथ 10,364.10 पर है। वहीं सेंसेक्स 33157.22 के पिछले रिकॉर्ड बंद भाव के मुकाबले 33,260.10 पर खुलने के बाद 119.91 अंक या 0.36% की वृद्धि के साथ 33,277.13 पर चल रहा है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में सकारात्मक माहौल है। बीएसई मिडकैप 0.89% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.91% ऊपर हैं, जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.85% और निफ्टी स्मॉल में 0.93% की मजबूती है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 20 शेयरों में मजबूती के साथ ही 11 शेयरों में कमजोरी है। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से ओएनजीसी 3.08%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.35%, मारुति सुजुकी 1.17% और भारती एयरटेल 1.08% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज में 1.02%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.87 %, कोल इंडिया में 0.81% और विप्रो में 0.67% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 35 शेयरों में बढ़त है, जबकि 15 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2017)
Add comment