अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के बाद मंगलवार को बाजार में हल्की गिरावट दिख रही है।
शुरुआत में मुनाफावसूली का भी थोड़ा असर दिख रहा है। निफ्टी 10,364.90 पर शुरुआत के बाद करीब 10 बजे 11.70 या 0.11% की गिरावट के साथ 10,351.95 पर है। साथ ही सेंसेक्स 33,266.16 के पिछले रिकॉर्ड बंद भाव के मुकाबले 33,254.93 पर खुलने के बाद 11.38 अंक या 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 33,254.78 पर चल रहा है। दूसरी बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में सकारात्मक रुख है। बीएसई मिडकैप 0.23% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.42% ऊपर हैं, जबकि निफ्टी मिड 100 और निफ्टी स्मॉल दोनों में 0.23% की मजबूती है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 14 शेयरों में मजबूती के साथ ही 17 शेयरों में कमजोरी है। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से ऐक्सिस बैंक 3.96%, पावर ग्रिड 1.65%, एचडीएफसी 0.91% और सिप्ला 0.85% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में इन्फोसिस में 1.61%, कोल इंडिया में 1.45%, टाटा मोटर्स में 1.11% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.09% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 22 शेयरों में बढ़त है, जबकि 28 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)
Add comment